नई दिल्ली: बीजेपी से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को राखी और मिठाइयां भेजी है. इसके साथ ही सरोज पांडेय ने सीएम को एक खत भी लिखा है जिसमें उन्होंने सीएम बघेल पर महिलाओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. इस खत के जरिए उन्होंने सीएम पर कुछ सवाल भी दागे हैं.
सरोज पांडेय ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षा सूत्र और मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से.'
अपनी चिट्ठी में सरोज पांडेय ने लिखा- आज राखी के इस पवित्र त्योहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रही हूं...भैया, जहां तक मैं आपको जानती हूं आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवनयात्रा से भलीभांति परिचित होंगे...पिछले 36 सालों से आपकी यह छोटी बहन निष्कपट और बेदाग रहते छत्तीसगढ़िया भाईयों और बहनों के हितों की आवाज उठाती रही है....
उन्होंने आगे लिखा- वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम कनरा मुश्किल होता है और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है...मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पाएंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहें और भी कठिन हो जाती हैं, जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है.
भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उस से मन बहुत आहत है....मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित हैं या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है?
सरोज पांडेय ने सोनिया गांधी से भी किया सवाल
सरोज पांडेय ने चिट्ठी में आगे लिखा कि मैं जानना चाहती हूं कि क्या सोनिया गांधी...मल्लिकार्जुन खड़गे आपके इस कृत्य से सहमत हैं? क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के सम्मान के प्रति संवेदनशील है?....क्या यह सभी अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है? क्या मेरे बड़े भाई भूपेश बघेल उनके इस बर्ताव पर मुझसे माफी मांगेंगे?
क्या था पूरा मामला
दरअसल सरोज पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कहा था. उनके इस बयान पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा था कि दीपक बैज की शादी हो गई है उनके बच्चे भी हैं. सरोज पांडेयय की तो अभी तक शादी भी नहीं हुई है.