नई दिल्ली: बिहार की कानून व्यवस्था बेकाबू होती जा रही है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के बड़े नेता अनवर अली खान की बादमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. दरअसल रालोजपा नेता अनवर अली खान सुबह-सुबह अपने बेटे के साथ बाल कटवाने सैलून गए थे.इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे अनवर अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पिस्टल और बाइक छोड़कर सड़क पर जा रहे राहगीर की बाइक छीनकर भाग निकले. घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जमकर हंगामा किया और बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है. इस घटना को जब अपराधियों ने अंजाम दिया. उस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ मौजूद था.
बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रहने वाले अनवर अली खान JDU से 2015 में गेरुआ विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. इलाके में अनवर अली का जाना पहचाना नाम था. इसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, सरकार ने 19 थानों को छोड़कर पूरा राज्य को घोषित किया अशांत क्षेत्र