menu-icon
India Daily

महाकुंभ भगदड़, पहलगाम आतंकी हमला और अहमदाबाद प्लेन क्रैश... कैसे हादसों का साल बना 2025?

साल 2025 भारत के लिए बेहद कठिन और दर्दनाक साबित हुआ. इस साल ऐसी घटनाएं हुई, जो सिर्फ सुर्खियां नहीं बनी, बल्कि हजारों परिवारों की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया.

auth-image
Edited By: Anuj
What major accidents happened in the year 2025

नई दिल्ली: साल 2025 भारत के लिए बेहद कठिन और दर्दनाक साबित हुआ. इस साल ऐसी घटनाएं हुई, जो सिर्फ सुर्खियां नहीं बनी, बल्कि हजारों परिवारों की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. कहीं खुशी का माहौल मातम में बदल गया, तो कहीं आम लोग अचानक हादसों का शिकार हो गए. इन घटनाओं ने यह सवाल फिर से उठा दिया कि भीड़, अव्यवस्था और लापरवाही की कीमत आखिर कौन चुका रहा है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2005 में कौन से बड़े हुए, जिनमें सैकड़ों ने लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

महाकुंभ भगदड़

साल 2025 की शुरुआत में प्रयागराज में महाकुंभ का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया. 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट के समीप हालात अचानक बेकाबू हो गए. भारी भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई. प्रारंभिक रिपोर्ट में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए.

हालांकि, बाद में मीडिया और जांच रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या और बढ़ने की बात सामने आई. इस घटना ने इतने बड़े धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. इस मामले पर राजनीतिक दलों ने जमकर राजनीति की. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा

महाकुंभ की भगदड़ के कुछ समय बाद, 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक और भयावह हादसा हुआ. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ जमा थी. ट्रेन लेट होने और प्लेटफार्म बदलने की अफवाह फैलते ही भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. घाटी में घूम रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई. वहां मौजूद लोगों का कहना था कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों पर गोलियां चलाई थी. इस घटना ने पूरे देश में गुस्सा और शोक का माहौल पैदा कर दिया. जिसके बाद में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस दौरान भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया.

आईपीएल जश्न में भगदड़

साल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया जाना था, लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर जमा थे. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए. आईपीएल में 18 साल बाद मिली खुशी कुछ ही पलों में कई परिवारों के लिए दर्दनाक बन गई.

मुंबई लोकल ट्रेन हादसा

9 जून 2025 को मुंबई में लोकल ट्रेन हादसा हुआ. मुंब्रा के पास दो ट्रेनों के बीच भीड़ के कारण कई यात्री नीचे गिर गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हुए. जांच में पता चला कि अधिक भीड़ और सुरक्षा इंतजामों की कमी इस हादसे की मुख्य वजह थी.

अहमदाबाद विमान हादसा

12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसे भारत के सबसे खतरनाक विमान हादसों में से एक माना गया. एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई. विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा, जिससे जमीन पर मौजूद कई लोगों की भी जान चली गई.

श्रीकाकुलम मंदिर भगदड़

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी के समय बहुत भीड़ इकठ्ठा हो गई. अचानक भगदड़ मच गई और 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल था.

जिम्मेदारी की अहमियत का एहसास कराया

साल 2025 ने यह साफ कर दिया कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम और समय पर सावधानी न बरतने की कीमत कितनी गंभीर हो सकती है. इन घटनाओं ने सिर्फ परिवारों को दुखी नहीं किया, बल्कि पूरे देश को सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी की अहमियत का एहसास कराया.