menu-icon
India Daily

'IAF के कितने विमान...', राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में 'पाकिस्तान को जानकारी देने' के लिए एस जयशंकर पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस बात के लिए आलोचना की कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि केंद्र ने पाकिस्तान को इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Rahul Gandhi slammed external affairs minister S Jaishankar
Courtesy: Social Media

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बारे में पाकिस्तान को "सूचना" देने के लिए शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह एक अपराध है और पूछा कि इसे किसने अधिकृत किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस बात पर आलोचना की कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि केंद्र ने पाकिस्तान को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने पूछा कि इस्लामाबाद के साथ ऐसी जानकारी साझा किए जाने के परिणामस्वरूप भारतीय वायुसेना ने कितने विमान खो दिए.

जानिए क्या है मामला?

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायु सेना ने कितने विमान खो दिए?" उन्होंने विदेश मंत्री का एक बिना तारीख वाला वीडियो भी साझा किया जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई के बारे में सूचित किया है.

क्या विदेश मंत्री भारत ने PAK को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सूचित किया था?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सरकार ने पाकिस्तान को संदेश भेज दिया है कि हमले सेना पर नहीं बल्कि सिर्फ आतंकी ढांचे पर किए जा रहे हैं.

क्लिप में मंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ऑपरेशन की शुरुआत में, हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था, 'हम आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं और हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं. इसलिए सेना के पास इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने और अलग रहने का विकल्प है. उन्होंने उस अच्छी सलाह को न मानने का फैसला किया.

PIB ने राहुल गांधी के दावे को किया खारिज

हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने कहा कि मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ भारत का आक्रामक अभियान था.