रुड़की स्थित खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच की अदावत ने एक नया मोड़ ले लिया है. अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले कुंवर चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है.
निरस्त होंगे शस्त्र लाइसेंस
वर्तमान विधायक के दफ्तर पर फायरिंग करना चैंपियन को भारी पड़ गया. कानून ने चैंपियन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही चैंपियन के शस्त्र लाइेंसस रद्द किए जाएंगे.
रुड़की में रक्तरंजित तमाशे के बाद @uttarakhandcops ने भाजपा नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है। चैंपियन ने आज दोपहर में खानपुर विधायक के आवास पर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। गिरफ्तार होते समय चैंपियन ने कहा ये उनके साथ अन्याय हो रहा है।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 26, 2025
अगली… pic.twitter.com/PLMYYubF8W
क्या बोलीं चैंपियन की पत्नी
चैंपियन के साथ थाने पहुंची कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी सफाई में कहा कि सारी गलती उमेश की है. उसने पहले विवाद खड़ा किया. वह हमारे घर आया और हमसे बदसलूकी की.
चैंपियन और उमेश के बीच कैसे उपजा विवाद
इस घटना की जड़ इंटरनेट मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ी हुई है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फेसबुक पर उमेश कुमार के खिलाफ तीखी और विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद, दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ा और उमेश कुमार ने चैंपियन के घर का रुख किया. पहले वह रुड़की स्थित चैंपियन के आवास पर पहुंचे, लेकिन चैंपियन वहां नहीं मिले. इसके बाद वह लंढौरा स्थित चैंपियन के घर पहुंचे और वहां चैंपियन को चेतावनी देने की कोशिश की. इस दौरान, दोनों पक्षों के समर्थक सोशल मीडिया पर आक्रामक होकर एक-दूसरे पर टिप्पणियां करने लगे, जिससे माहौल और गरमा गया.