menu-icon
India Daily

गैंग्स ऑफ खानपुर: MLA उमेश कुमार के ऑफिस में घुसकर फायरिंग करने वाले कुंवर प्रणव चैंपियन गिरफ्तार, वीडियो में देखें तेवर

रुड़की स्थित खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच की अदावत ने एक नया मोड़ ले लिया है. अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले कुंवर चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Kunwar Pranav Champion arrested who opened fire at Khanpur MLA Umesh Kumar office

रुड़की स्थित खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच की अदावत ने एक नया मोड़ ले लिया है. अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले कुंवर चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है.

निरस्त होंगे शस्त्र लाइसेंस
वर्तमान विधायक के दफ्तर पर फायरिंग करना चैंपियन को भारी पड़ गया. कानून ने चैंपियन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही चैंपियन के शस्त्र लाइेंसस रद्द किए जाएंगे.

 

क्या बोलीं चैंपियन की पत्नी

चैंपियन के साथ थाने पहुंची कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी सफाई में कहा कि सारी गलती उमेश की है. उसने पहले विवाद खड़ा किया. वह हमारे घर आया और हमसे बदसलूकी की.

चैंपियन और उमेश के बीच कैसे उपजा विवाद 

इस घटना की जड़ इंटरनेट मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ी हुई है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फेसबुक पर उमेश कुमार के खिलाफ तीखी और विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद, दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ा और उमेश कुमार ने चैंपियन के घर का रुख किया. पहले वह रुड़की स्थित चैंपियन के आवास पर पहुंचे, लेकिन चैंपियन वहां नहीं मिले. इसके बाद वह लंढौरा स्थित चैंपियन के घर पहुंचे और वहां चैंपियन को चेतावनी देने की कोशिश की. इस दौरान, दोनों पक्षों के समर्थक सोशल मीडिया पर आक्रामक होकर एक-दूसरे पर टिप्पणियां करने लगे, जिससे माहौल और गरमा गया.