menu-icon
India Daily

Kolkata Law College Gangrape Case: कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, अब तक 4 लोग पकड़े गए

Kolkata Law College Gangrape Case: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून 2025 को एक 24 साल के पहले साल की विधि छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में कोलकाता पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. इस घटना ने कोलकाता में व्यापक आक्रोश पैदा किया है, खासकर पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए बलात्कार-हत्या कांड के बाद.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kolkata Law College Gangrape Case
Courtesy: Social Media

Kolkata Law College Gangrape Case: कोलकाता पुलिस ने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून 2025 को एक 24 साल के पहले साल की विधि छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले, मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जो तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के दक्षिण कोलकाता जिला महासचिव हैं, और दो वर्तमान छात्रों—जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20)—को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना ने कोलकाता में व्यापक आक्रोश पैदा किया है, खासकर पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए बलात्कार-हत्या कांड के बाद.

शिकायत के अनुसार, 25 जून को शाम 7:30 से 10:50 बजे के बीच पीड़िता के साथ कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में गैंगरेप हुआ. पीड़िता दोपहर 12 बजे परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज आई थी. उसने बताया कि मनोजीत मिश्रा ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे ठुकराने पर उसने पीड़िता, उसके प्रेमी और परिवार को धमकियां दीं. पीड़िता ने कहा, 'मैंने उसके पैर पकड़े, लेकिन उसने मुझे नहीं छोड़ा. मुझे जबरन गार्ड रूम में ले जाया गया.' उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे लीक करने की धमकी दी. मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई, जिसमें पीड़िता के शरीर पर जबरन प्रवेश, काटने के निशान और खरोंच के निशान पाए गए.

क्यों गिरफ्तार हुआ सुरक्षा गार्ड?

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्ड को गार्ड रूम से बाहर बैठने के लिए कहा गया था, जबकि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने कथित तौर पर बलात्कार किया और दो दूसरे छात्रों ने बाहर पहरा दिया. गार्ड ने पीड़िता की मदद नहीं की, जिसके कारण उसे इस मामले में संलिप्त माना गया. गार्ड की गिरफ्तारी 27 जून की देर रात हुई, और उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है.

पुलिस और कानूनी कार्रवाई

कसबा पुलिस स्टेशन में 26 जून को दर्ज FIR के आधार पर तीनों मुख्य आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया. मनोजीत और जैब को 26 जून की शाम तालबगान क्रॉसिंग से, जबकि प्रमित को 27 जून की रात उसके घर से हिरासत में लिया गया. सभी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 1 जुलाई तक चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कॉलेज परिसर को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू की गई है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस से 72 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.