menu-icon
India Daily

'राजकोट का अगला मेयर 'AAP' का बनेगा', कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बोले केजरीवाल

गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखे हमले किए. किसानों की गिरफ्तारी, सरकारी दमन और 30 साल की सत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने दावा किया कि अगला मेयर ‘आप’ का होगा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
arvind kejriwal india daily
Courtesy: social media

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात दौरे के दौरान भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने किसानों की गिरफ्तारी, सरकारी बर्बरता और व्यवस्था की खामियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

राजकोट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि जनता में बदलाव की लहर है और भाजपा की 30 साल की सत्ता अब समाप्ति की ओर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर लोगों के मन से डर निकालें और भरोसा बढ़ाएं, क्योंकि अब जनता बदलाव चाहती है.

किसानों की गिरफ्तारी पर केजरीवाल का हमला

राजकोट में संवाद के दौरान केजरीवाल ने किसानों की गिरफ्तारी को अत्याचार बताया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से करदा प्रथा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कठोर धाराओं में जेल भेजा गया. 88 किसानों में से 42 को जमानत मिल चुकी है, जबकि बाकी लोग अभी भी जेल में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार किसानों को पानी और भोजन तक नहीं दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

गुजरात में ‘डंडाराज’ नहीं चलेगा: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार का दमन अब गुजरात की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि जिन गांवों से किसान गिरफ्तार हुए, वहां के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए उनके खेतों में काम किया. उनके अनुसार, दमन ने किसानों की हिम्मत तोड़ने के बजाय उन्हें और ज्यादा संगठित कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि उनका राज स्थायी है, लेकिन समय का चक्र बदल चुका है.

गुजरात के विकास मॉडल पर सवाल

केजरीवाल ने कहा कि 30 साल के शासन के बावजूद भाजपा न तो सड़कें बना पाई, न स्कूल और न अस्पताल सुधार पाई. उन्होंने कहा कि गुजरात में नशा बढ़ रहा है और आवाज उठाने वालों पर एफआईआर की जाती है. उन्होंने खुद पर दर्ज मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें सौ बार जेल भेज दें, वे देश के लिए तैयार हैं.

‘आप’ कार्यकर्ताओं को चेतावनी और भरोसा

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा उन पर भी केस दर्ज कर सकती है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे किसानों को बाहर निकाला गया है, वैसे ही ‘आप’ कार्यकर्ताओं को भी जेल से निकाल लिया जाएगा. उन्होंने दोहराया कि सत्ता में आते ही सभी झूठी एफआईआर वापस ली जाएंगी. उन्होंने भाजपा नेताओं को गीता पढ़ने की सलाह दी और कहा कि समय का चक्र बड़ा निर्णायक होता है.

राजकोट में ‘आप’ की बढ़ती जमीन

केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार राजकोट में 18% वोट ‘आप’ को मिले थे, जो जनता के विश्वास का प्रमाण है. उनका दावा है कि इस बार यह भरोसा और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि लोगों के मन से डर निकालकर उन्हें जोड़ना होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि राजकोट का अगला मेयर आम आदमी पार्टी से होगा और गुजरात में जनता की सरकार बनेगी.