गोवा: अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में 6 दिसंबर, 2025 की रात को भयानक आग लग गई थी. इस हादसे में 25 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई. घटना के समय क्लब में कजाकिस्तान की प्रोफेशनल डांसर क्रिस्टीना शेख परफॉर्म कर रही थी. हादसे में डांसर क्रिस्टीना शेखको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, वह सुरक्षित है.
क्रिस्टीना शेख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आग लगने का डरावना मंजर देखा जा सकता है. क्रिस्टीना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 71 हजार फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपने परफॉर्मेंस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. वह एक बच्चे की मां हैं और कजाकिस्तान की नागरिक हैं. गोवा में वह कई नाइट क्लब, रेस्तरां और अन्य प्रसिद्ध जगहों पर परफॉर्म करती हैं. आग लगने के समय नाइट क्लब में परफॉर्म कर रही थी.
हादसे के बाद क्रिस्टीना शेख का एक बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि उनका प्रदर्शन चल रहा था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई. उन्होंने कहा कि जब गाना बंद हुआ तो मैं कांप रही थी और मैं डर के मारे रो रही थी. मैं बाहर निकलने का रास्ता खोज रही थी और चेंजिंग रूम की तरफ भागी, लेकिन एक क्रू मेंबर ने मुझे रोका. उनकी चेतावनी के कारण मेरी जान बच गई. उन्होंने क्रू मेंबर को भारतीय भगवान कहा. डांसर ने आगे कहा कि जब मैं घर आई, तो अपनी बेटी को गले लगाया और मुझे इस बात की खुशी हुई कि मैं जिंदा हूं.
क्लब के मालिकों पर कड़ा शिकंजा
आपको बता दें कि गोवा के रोमियो लेन क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने क्लब के मालिकों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है. हादसे के एक दिन बाद गोवा पुलिस ने क्लब के लापता मालिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. उन पर आरोप है कि क्लब बिना जरूरी दस्तावेजों और अनुमति के चल रहा था.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने की पुष्टि हुई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन सरकारी कर्मचारियों की पहचान की जाए जिन्होंने नियमों के उल्लंघन के बावजूद क्लब को अनुमति दी.
पुलिस ने कितने लोगों को किया गिरफ्तार?
पुलिस ने अब तक क्लब के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जिनमें मुख्य जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर और डेली ऑपरेशंस मैनेजर भारत सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही क्लब से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों जैसे एक बीच शैक और एक अन्य क्लब को भी सील कर दिया गया है.
इस हादसे में 25 लोगों की जान गई जिनमें क्लब के कर्मचारी और पर्यटक शामिल थे. यह आग नॉर्थ गोवा के लोकप्रिय नाइटक्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में लगी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि डांसर के प्रदर्शन के दौरान इलेक्ट्रिक फुलझड़ियां चलाई गईं और इससे आग भड़क उठी. क्लब में फायर डिपार्टमेंट की अनिवार्य अनुमति भी मौजूद नहीं थी. इस हादसे में जान गंवाने वालों में झारखंड के तीन मजदूर भी शामिल थे. वे सभी क्लब में काम करते थे और आग लगने के समय बेसमेंट में फंसे हुए थे.