menu-icon
India Daily

जगदीप धनखड़ सुरक्षित तो हैं? कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछे सवाल

कपिल सिब्बल ने पूछा है कि क्या हमें बताया जा सकता है कि जगदीप धनखड़ कहां हैं? उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, 'क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है?' उन्होंने पूछा है कि क्या हमें बताया जा सकता है कि जगदीप धनखड़ कहां हैं?

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
kapil sibal
Courtesy: Social Media

Where is jagdeep dhankhar: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ कही दिखे नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे हैं. कपिल सिब्बल ने पूछा है कि क्या हमें बताया जा सकता है कि जगदीप धनखड़ कहां हैं?

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा कि क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा. उन्होंने पूछा है कि क्या हमें बताया जा सकता है कि जगदीप धनखड़ कहां हैं? उन्होंने एक्स पर कपिल सिब्बल आगे लिखा अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वह हमारे उपराष्ट्रपति थे. देश को चिंतित होना चाहिए.

जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफा

जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति का पद रिक्त है. धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था. इसके बाद से नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है.

कब होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव?

निर्वाचन आयोग ने भी उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई. अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है.