Iran army shares Benjamin Netanyahu assassinated animated video: ईरानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी की हवाई हमले में मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इजराइली पीएम नेतन्याहू की हत्या करते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एनिमेटेड है. इस वीडियो को सीरिया में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर सलाहकार सैय्यद रज़ी मौसवी के हवाई हमले में मारे जाने के बाद जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सीरिया में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर सलाहकार सैय्यद रज़ी मौसवी राजधानी दमिश्क के पास एक हवाई हमले में मारे गए थे। 25 दिसंबर को मौसवी के मारे जाने की खबर सामने आई थी. मौसवी सीरिया के साथ ईरान के सैन्य गठबंधन के मुख्य समन्वयक थे.
IRGC ने कहा कि जिस हवाई हमले में मौसवी की मौत हुई, वो इजरायल की ओर से किया गया था. उधर, ईरान के दावे के बाद इजराइली रक्षा बल ने आरोपों पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इजराइली रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि मैं किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करुंगा. उन्होंने ये भी कहा कि इजरायली सेना का काम इजरायल के सुरक्षा हितों की रक्षा करना है
मौसवी के मारे जाने के बाद ईरान ने इजराइल को चेतावनी जारी की थी. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में कहा था कि इस अपराध के लिए भुगतान करना होगा. इसके अलावा, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि इज़राइल मौसवी की मौत के लिए निश्चित रूप से कीमत चुकाएगा.
ईरानी प्रतिनिधियों के अनुसार, मौसवी ईरान के कुलीन कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी के करीबी साथी थे. सुलेमानी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था. मौसवी सीरिया में आईआरजीसी के सबसे पुराने सलाहकारों में से एक थे. माना जाता है कि वे लगभग 30 वर्षों तक सीरिया में रहे. सीरियाई रक्षा मंत्रालय के अंदर उनका कार्यालय था.