menu-icon
India Daily

'बाहर निकलो, गाड़ी छोड़ो', अचानक टूट गया तवी नदी पर बना पुल, कई गाड़ियां धंसी, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन, बाढ़ और भरी बारिश ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है. खासकर जम्मू में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है, यहां चौथा तवी पुल भारी बारिश के चलते उफनते पानी के बहाव के दबाव से टूट गया. 

garima
Edited By: Garima Singh
Tawi Bridge Collapsed
Courtesy: X

Tawi Bridge Collapsed: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा दी है. भूस्खलन, बाढ़ और भरी बारिश ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है. खासकर जम्मू में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है, यहां चौथा तवी पुल भारी बारिश के चलते उफनते पानी के बहाव के दबाव से टूट गया. 

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में जम्मू के भगवती नगर में चौथे तवी पुल के पास सड़क का एक हिस्सा ढहता हुआ दिखाई दे रहा है. भारी बारिश के कारण तवी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिसने सड़क को पूरी तरह से तोड़ दिया. इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हिस्से पर फंस गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

हादसे का वीडियो आया सामने 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी इस घटना का एक अलग दृश्य साझा किया और अपने कैप्शन में लिखा, "जम्मू में लगातार बारिश के बाद तवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे भगवती नगर स्थित चौथे तवी पुल को नुकसान पहुंचा है. क्षतिग्रस्त हिस्से पर वाहन फंसे हुए हैं."

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भूस्खलन का खतरा

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर रामबन जिले में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. गिरती चट्टानों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है, जिसके कारण अधिकारियों ने लोगों से इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. प्रशासन ने कहा, "सुरक्षा के दृष्टिकोण से, नागरिकों से अनुरोध है कि वे अगली सूचना तक इस मार्ग का उपयोग न करें."

बाढ़ का अलर्ट, बचाव दल तैयार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू, कठुआ, सांबा, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने संभावित निकासी की तैयारियां शुरू कर दी हैं, और बचाव दल व आपदा प्रतिक्रिया इकाइयाँ हाई अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.