menu-icon
India Daily

'किसानों की सेवा ही मेरी पूजा है', शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बीजेपी के अगले अध्यक्ष बनने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने साफ़ किया कि उनकी एकमात्र प्राथमिकता देश में कृषि उत्पादन को बढ़ाना और किसानों की आय में सुधार लाना है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Union Minister Shivraj Singh Chauhan
Courtesy: x

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बीजेपी के अगले अध्यक्ष बनने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने साफ़ किया कि उनकी एकमात्र प्राथमिकता देश में कृषि उत्पादन को बढ़ाना और किसानों की आय में सुधार लाना है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चौहान से हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ उनकी कथित मुलाकात के बारे में सवाल किया गया था, जिसके बाद से उनकी भाजपा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. 

चौहान ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, "मैं एक बात साफ़ करना चाहता हूं. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. इस समय मेरे रोम-रोम में कृषि बसी है और मेरी सांसों में किसान हैं." उन्होंने आगे जोड़ा, "मैं कृषि को एक मिशन की तरह देखता हूं. मेरा एकमात्र लक्ष्य है - कृषि उत्पादन को बढ़ाना, किसानों की आय को दोगुना करना, ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना और अधिक से अधिक लखपति दीदियों को सशक्त बनाना."

किसानों की सेवा है पूजा

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात को और मजबूती से रखते हुए कहा, "मैं कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों को पूजा की तरह निभा रहा हूं. किसानों की सेवा मेरे लिए ईश्वर की पूजा के समान है, और मैं इस पूजा को निरंतर जारी रखना चाहता हूं." चौहान, एक प्रमुख ओबीसी नेता, अपनी जमीनी पकड़ और जनता से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं.

शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक सफर 

शिवराज सिंह चौहान ने नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और 2024 के लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल दो साल पहले समाप्त हो चुका था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था.

सम्बंधित खबर