menu-icon
India Daily

Radhika Yadav Murder Case: कौन थीं राधिका यादव? भारत की एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी को पिता ने उतारा मौत के घाट

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में भारतीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. राधिका भारत की एक उभरती हुई डबल्स टेनिस खिलाड़ी थीं और जिनका करियर तेजी से ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा था. ITF में विश्व रैंकिंग 113 तक पहुंच चुकी थीं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Police is investigating Radhika Yadav murder case
Courtesy: Social Media

Radhika Yadav Murder Case: हाल ही में हरियाणा से एक दुखद मामला सामने आया है जिसमें एक टेनिस खिलाड़ी को उसी के पिता ने गोलियों से  छन्नी कर दिया. इस मामले को लेकर लड़की के पिता का भी कबूलनामा सामने आ गया है. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं जिसमें से एक है कि आखिर राधिका यादव कौन हैं. उनके बारे में बस इतना ही सब जानते हैं कि वो एक टेनिस खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उनके बारे में ज्यादा जानकारी लोगों को नहीं पता है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर राधिका यादव हैं कौन…

कुछ ऐसा था राधिका का करियर: राधिका यादव एक होनहाल टेनिस खिलाड़ी हैं जो अपनी टेनिस अकादमी भी चलाती हैं. उनका जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था. उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) की वूमेन डबल रैंकिंग में 4 नवंबर, 2024 तक करियर की टॉप 113वीं रैंकिंग हासिल की थी. इसके अलावा राधिका हरियाणा वूमेन डबल रैंकिंग में भी पांचवें स्थान पर रहीं थीं. 

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लिया भाग: 

राधिका की पहचान उनकी फुर्ती, रणनीतिक समझ और मेहनती स्वभाव के लिए थी. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और भारत की युवा डबल्स खिलाड़ियों की अग्रणी कतार में शामिल हो गई थीं. उनके साथ अक्सर अन्य उभरते खिलाड़ियों जैसे पूर्वी भट्ट और थानिया सराय गोगुलामंडा का नाम लिया जाता था. यह दुखद घटना न केवल खेल प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी पिता की गिरफ्तारी भी संभव मानी जा रही है.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके आवास की पहली मंजिल पर हुई. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका के पिता ने घरेलू विवाद के दौरान उस पर पांच राउंड फायर किए, जिनमें तीन गोलियाँ राधिका को लगीं. उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की पुष्टि की.

हत्या के पीछे का असली कारण 

हालांकि हत्या के पीछे का असली कारण अभी जांच के दायरे में है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया एक्टिविटी, खासकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने से नाराज थे. पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है. राधिका के परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस से मिलने के बाद राधिका के चाचा ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.