Karad Tourist Place Accident: महाराष्ट्र के कराड स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘टेबल पॉइंट’ पर बुधवार शाम एक खतरनाक स्टंट के दौरान एक कार 300 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी. इस हादसे में कार चला रहे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवक की पहचान सहिल अनिल जाधव के रूप में हुई है. सहिल अपने दोस्तों के साथ कार स्टंट कर रहा था, इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में गिर गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दुर्घटना कराड के पाटन-सडवाघापुर रोड पर स्थित टेबल पॉइंट पर हुई, जो अपनी सुंदरता और 'इनवर्टेड वॉटरफॉल' व्यू के लिए प्रसिद्ध है. यह स्थल हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार स्टंट के दौरान अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी.
In a shocking incident in Satara's Patan taluka in #Maharashtra, a car plunged into valley while the driver was busy taking pictures of the scenery. The incident took place on Wednesday at 4pm in the Sadawaghapur area. The driver, identified as Sahil Jadhav was seriously injured pic.twitter.com/NioupxZax9
— Harsh Trivedi (@harshtrivediii) July 10, 2025Also Read
सहिल को गंभीर हालत में तुरंत सह्याद्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि टेबल पॉइंट पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किया गया है. यहां न तो कोई सुरक्षा रेलिंग है और न ही पुलिस की तैनाती, जिससे अक्सर पर्यटकों द्वारा खतरनाक हरकतें की जाती हैं.
टेबल पॉइंट, जो पाटन से लगभग 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, चारों ओर गहरी घाटियों से घिरा हुआ है. इसके बावजूद, न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही कोई निगरानी व्यवस्था मौजूद है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द सुरक्षा रेलिंग, चेतावनी संकेत और निगरानी की व्यवस्था नहीं की गई, तो भविष्य में इससे भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
स्थानीय लोगों ने इस गंभीर हादसे के बाद प्रशासन से मांग की है कि वहां तत्काल प्रभाव से सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि लोगों की जान को जोखिम से बचाया जा सके. टेबल पॉइंट जैसे सुंदर लेकिन असुरक्षित पर्यटन स्थल पर उचित प्रबंधन न होना चिंता का विषय बन चुका है.