menu-icon
India Daily

एयर इंडिया विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट आज होगी जारी, फ्यूल स्विच पर रहेगा फोकस

Air India Crash Report: जून 2025 में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट आज जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
air india crash report

Air India Crash Report: जून 2025 में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट आज जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने बताया कि रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक की जा सकती है. साथ ही यह भी बताया कि आखिरी समय में प्लान में बदलाव भी हो सकता है.

इन लोगों ने यह भी कहा कि यह अभी भी साफ नहीं है कि रिपोर्ट कितनी बड़ी होगी. यह रिपोर्ट 12 जून को हुए हादसे के लगभग 30 दिन बाद आएगी. इस हफ्ते की शुरुआत में, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एक संसदीय समिति को बताया कि वे कुछ दिनों में पहली रिपोर्ट जारी करेंगे.

मामले की चल रही जांच: 

ICAO द्वारा बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय विमानन नियमों के अनुसार, देशों को दुर्घटना के 30 दिनों के अंदर पहली रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है. लेकिन भारत यह चुन सकता है कि वह इन दिशानिर्देशों का कितनी सख्ती से पालन करता है. एयर इंडिया का दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था. यह विमान लंदन गैटविक जा रहा था, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया, जिससे उसमें सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई. वहीं, विमान और हॉस्टेल के अलावा नीचे खड़ 19 और लोगों की भी जान चली गई.

यह दुर्घटना भारत में पिछले 30 से ज्यादा वर्षों में हुई सबसे भीषण विमानन दुर्घटना है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ता इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्वलिच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये स्विच विमान के दोनों इंजनों की पावर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. अब तक, जांच में विमान के सिस्टम में कोई बड़ी समस्या नहीं पाई गई है, लेकिन यह अभी भी यह साफ नहीं है कि फ्यूल स्विच के संचालन में क्या गड़बड़ी हुई थी.