भारत ने चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है. भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक क्रूज मिसाइल हमले किए. ग्लोबल टाइम्स ने पुरानी तस्वीरों का उपयोग कर भ्रामक खबरें चलाईं. भारतीय दूतावास ने चीन में X पर पोस्ट किया, “प्रिय ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसी गलत सूचनाएं फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और स्रोतों की पुष्टि करें.”
यह पत्रकारीय नैतिकता की गंभीर चूक
दूतावास ने कहा, “कई प्रो-पाकिस्तान हैंडल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में निराधार दावे फैला रहे हैं. जब मीडिया बिना सत्यापन के ऐसी जानकारी साझा करता है, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारीय नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है.” सरकार के फैक्ट चैकर PIB फैक्ट चेक ने पुरानी तस्वीरों के साथ फर्जी खबरों का खुलासा किया, जिसमें 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 और 2021 में पंजाब में मिग-21 की तस्वीरें शामिल थीं.
पहलगाम हमले की क्रूरता
भारत ने ग्लोबल टाइम्स का ध्यान 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले की ओर खींचा. दूतावास ने कहा, “पाकिस्तानी और पाकिस्तान-प्रशिक्षित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर क्रूर हमला किया. उन्होंने धर्म पूछकर एक समुदाय को निशाना बनाया और 26 लोगों की हत्या की, जिसमें नेपाल का एक नागरिक शामिल था. यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला था.” हमले में अधिकांश पीड़ितों को सिर में गोली मारी गई, और परिवारों के सामने हत्याएं की गईं.
आतंकी संगठन और पाकिस्तान की भूमिका
दूतावास ने बताया कि ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने हमले की जिम्मेदारी ली, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है. भारत ने मई और नवंबर 2024 में संयुक्त राष्ट्र की 1267 सैंक्शन्स कमेटी को TRF की भूमिका की जानकारी दी थी. दूतावास ने कहा, “हमले के दो सप्ताह बाद भी पाकिस्तान ने अपनी धरती पर आतंकी ढांचे के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, बल्कि इनकार और आरोपों में उलझा रहा.”
रक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्रूज मिसाइल हमलों की सफलता के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की. हमले मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलाकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में आतंकी केंद्रों पर किए गए.