Operation Sindoor: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मंगलवार की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से पाकिस्तान ने बुधवार (7 मई) को अपने पूरे हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया. इस सैन्य कार्रवाई ने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा दिया है.
हवाई क्षेत्र पर लगी अस्थायी रोक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सैन्य कार्रवाई शुरू होते ही पाकिस्तान की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस्लामाबाद और लाहौर जैसे प्रमुख शहरों के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. ऐसे में आने वाली उड़ानों को कराची की ओर मोड़ा गया. प्रारंभिक सावधानी के तौर पर शुरू हुई यह कार्रवाई बाद में राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र की 48 घंटे की पूर्ण बंदी में बदल गई.
उड़ानों का संचालन फिर शुरू
हालांकि, आठ घंटे की बंदी के बाद अधिकारियों ने हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया है. जहां कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और लाहौर से उड़ानें सुबह से शुरू हो गईं. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा, "पश्चिम एशियाई देशों और अन्य गंतव्यों से उड़ानें अब पूरी तरह से निर्धारित समय के अनुसार संचालित हो रही हैं." उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू उड़ान सेवाएँ भी "अगली सूचना तक" बहाल कर दी गई हैं.
लाहौर में फिर बंदी
हालांकि, उड़ानें शुरू होने के बाद लाहौर का हवाई क्षेत्र 24 घंटे के लिए फिर से बंद कर दिया गया. जहां कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण भारी भीड़ देखी गई. इसके अलावा प्रवक्ता ने आगे बताया कि "उज्बेकिस्तान एयरलाइंस की ताशकंद से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान लाहौर के रास्ते पहुंची," जो चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सीमित हवाई गलियारे के संचालन को दर्शाता है.
पाकिस्तान में कई कैंप हुए ध्वस्त
बता दें कि, भारतीय आर्मड फोर्सेज की ओर से की गई कार्रवाई में भारत ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कई कैंप ध्वस्त कर दिए. इस ऑपरेशन में जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की भी सूचना मिली है.