menu-icon
India Daily

India Pakistan Tension: जामनगर में सुबह 4 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, कई हिस्सों में ब्लैकआउट

सुबह 4 बजे गुजरात के जामनगर में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया. कच्छ में तीन और ड्रोन मार गिराए गए. इसके परिणामस्वरूप गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू हो गया है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
India Pakistan Tension:
Courtesy: social media

India Pakistan Tension: गुरुवार सुबह करीब 4 बजे गुजरात के जामनगर में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ड्रोन को उसके इच्छित लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया. अवरोधन के बाद एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर जामनगर शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया.

जामनगर में सुबह 4 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

यह घटना पाकिस्तान की ओर से एक बड़े हमले का हिस्सा थी, जिसने गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई भारतीय राज्यों में समन्वित ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारतीय बलों ने उच्च तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए इनमें से प्रत्येक खतरे को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया.

गुजरात और राजस्थान में कई ड्रोन गिराए गए

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अकेले कच्छ जिले में तीन और पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए गए, जिसके कारण संभावित हमलों से सैन्य संपत्तियों और नागरिक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट कर दिया गया. सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच पाकिस्तान ने जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ कैंप पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन ड्रोन को रोककर मार गिराया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इसी तरह की घुसपैठ की कोशिश को भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रात भर नाकाम कर दिया.

50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

सबसे बड़ी घटना उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट सहित कई क्षेत्रों में भारतीय सेना द्वारा बड़े पैमाने पर ड्रोन विरोधी अभियान चलाया जाना था. इस अभियान के दौरान 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.