SRM University Professor Suspension: चेन्नई. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सोशल मीडिया के ज़रिए की गई आलोचना एक तमिलनाडु की महिला प्रोफेसर को महंगी पड़ गई. एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई में कार्यरत सहायक प्रोफेसर को विश्वविद्यालय ने ‘अनैतिक गतिविधियों’ के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रोफेसर ने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा: 'भारत ने पाकिस्तान में एक बच्चे की हत्या कर दी और दो लोगों को घायल किया. मासूम लोगों की जान लेना बहादुरी नहीं, यह कायरता है और यह न्याय नहीं है.' उन्होंने आगे लिखा कि यह हमला 'रक्तपिपासु और चुनावी स्टंट' का हिस्सा है. इसके बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने चेतावनी दी कि यह तनाव 'आर्थिक संकट, खाद्य संकट और वर्षों तक जान-माल के नुकसान' की वजह बनेगा.
एसआरएम यूनिवर्सिटी, जहां प्रोफेसर 2012 से पढ़ा रही थीं, ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया. विश्वविद्यालय की वेबसाइट से उनका प्रोफाइल भी हटा दिया गया है. आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया है कि सोशल मीडिया पोस्ट ही निलंबन का कारण है, लेकिन वक्त और घटनाक्रमों की कड़ी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यही वजह रही.
यह भी उल्लेखनीय है कि एसआरएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के मालिक टी.आर. पारिवेंदर हैं, जो इंडिया जननायक कच्ची (IJK) के संस्थापक हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर पेराम्बलूर सीट से चुनाव लड़े थे. इस राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर विवाद और भी गहराता नजर आ रहा है.