India Pakistan Tension: भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंक की फैक्ट्रियों को तबाह कर दिया है. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ''हमारा युद्ध आतंकियों से है और दुनिया को अब ये समझना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है.''
9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, PoK में भी हुई कार्रवाई
बता दें कि राजदूत क्वात्रा ने पुष्टि की कि भारत ने पाकिस्तान और PoK में कुल नौ जगहों पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. ये सभी ठिकाने आतंकियों की ट्रेनिंग और हमलों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. उन्होंने कहा, ''हमारा मकसद किसी देश के खिलाफ युद्ध करना नहीं है, बल्कि हमारा युद्ध आतंकवाद और उसके पोषकों के खिलाफ है.''
पाकिस्तान को बंद करना होगा आतंक का कारोबार
वहीं विनय क्वात्रा ने पाकिस्तान को खुला संदेश देते हुए कहा, ''पाकिस्तान को अब यह साफ करना चाहिए कि वह आतंकवाद को पालना-पोसना बंद करेगा या नहीं. दुनिया को चिंतित होना चाहिए कि आज भी पाकिस्तान की जमीन से आतंक फैलाया जा रहा है.'' उन्होंने आगे कहा, ''भारत ने साफ कर दिया है कि अब हम आतंकी हमलों का जवाब सख्ती से देंगे और जहां से भी खतरा आएगा, वहीं पर हमला किया जाएगा.''
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की गंभीरता की अपील
बताते चले कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह पाकिस्तान की भूमिका को गंभीरता से ले. क्वात्रा ने कहा, ''अब समय आ गया है कि दुनिया दोहरा रवैया छोड़कर पाकिस्तान को उसकी करतूतों के लिए कठघरे में खड़ा करे.''
भारत की नई नीति: आतंक का जवाब सीधे हमले से
इसके अलावा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस तेजी से और सटीक तरीके से आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, वह साफ दर्शाता है कि अब नई दिल्ली की नीति 'पहले जवाब, फिर बातचीत' की ओर बढ़ चुकी है.