menu-icon
India Daily

Operation Midnight Hammer Fake News: यूएस ने ईरान हमले के लिए किया भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल, फेक है दावा

Operation Midnight Hammer Fake News: अमेरिकी हवाई हमलों की खबर आने के तुरंत बाद यह दावा किया जाने लगा कि अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर ईरान पर हमले किए हैं. यह दावा पूरी तरह से फेक है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Operation Midnight Hammer Fake News

Operation Midnight Hammer Fake News: रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है तो आगे भी हमले किए जाएंगे. ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत ये हमले किए गए हैं. अमेरिकी हवाई हमलों की खबर आने के तुरंत बाद यह दावा किया जाने लगा कि अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर ईरान पर हमले किए हैं. 

कुछ अनवेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स ने यह दावा किया कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट्स ने ईरान में अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था. जैसे ही यह खबर पोस्ट की गई है, यह तेजी से वायरल हो गई. हालांकि, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत भारत की आधिकारिक फैक्ट-चेक एंजसी पीआईबी ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया. देखें पोस्ट-

सोशल मीडिया पर किया गया दावा गलत:

पीआईबी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि ऑपरेशन #मिडनाइटहैमर के दौरान ईरान के खिलाफ विमान लॉन्च करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया गया था. यह दावा फर्जी है. ऑपरेशन #मिडनाइटहैमर के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया गया था.”