menu-icon
India Daily

Bypolls Result: 4 राज्यों में उपचुनाव के नतीजे आज, भाजपा-आप-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Bypolls Result: चार भारतीय राज्यों में पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों के लिए मतगणना आज 23 जून को शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
bypoll results 2025

Bypolls Result: चार भारतीय राज्यों में पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों के लिए मतगणना आज 23 जून को शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. बता दें कि 19 जून को विसावदर और कादी (गुजरात), लुधियाना पश्चिम (पंजाब), कालीगंज (पश्चिम बंगाल) और नीलांबुर (केरल) में उपचुनाव हुए थे.

इन चुनावों को सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्ष के भारत ब्लॉक की लोकप्रियता पर एक छोटे जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. दोनों गठबंधनों ने प्रमुख उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे ये उपचुनाव करीबी मुकाबले बन गए हैं.

गुजरात: आप विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने के बाद 2023 से खाली विसावदर सीट पर मुकाबला काफी अहम है. भाजपा ने किरीट पटेल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस और आप का प्रतिनिधित्व क्रमशः नितिन रणपरिया और पूर्व राज्य पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया कर रहे हैं.

कदी में, जहां भाजपा विधायक करसन सोलंकी की मृत्यु के कारण उपचुनाव हुआ था, भाजपा राजेंद्र चावड़ा के साथ सीट बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस और आप ने क्रमशः रमेश चावड़ा और जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है, जिससे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

केरल: नीलांबुर उपचुनाव पर कड़ी नजर रखी जा रही है, खासकर इसलिए क्योंकि यह प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड क्षेत्र में आता है. पूर्व विधायक ओवी अनवर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने एम स्वराज को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस द्वारा समर्थित यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने आर्यदान शौकत का समर्थन किया है. भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट मोहन जॉर्ज हैं.

पश्चिम बंगाल: टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद नादिया जिले की कालीगंज सीट खाली हो गई थी. उनकी बेटी अलीफा अहमद अब तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रही हैं. भाजपा ने आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि माकपा समर्थित कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को चुना है. 

पंजाब: लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी. आप ने संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण आशु और शिरोमणि अकाली दल के परुपकर सिंह घुमन इस हाई-प्रोफाइल सीट के लिए चार-तरफा लड़ाई को पूरा करते हैं.