menu-icon
India Daily
share--v1

'भारत दुनिया को वो चीजें मुहैया करा सकता है जिनकी जरूरत', हमास-इजरायल जंग के बीच मोहन भागवत की बड़ी प्रतिक्रिया

Israel Hamas War Conflict: इजराइल-हमास संघर्ष के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
'भारत दुनिया को वो चीजें मुहैया करा सकता है जिनकी जरूरत', हमास-इजरायल जंग के बीच मोहन भागवत की बड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: इजराइल-हमास संघर्ष के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "दुनिया में संघर्ष खत्म होने के बजाय बढ़ गए हैं और दुनिया के पास खुशी, समाधान और संतुष्टि लाने वाली चीजों को छोड़कर सब कुछ है. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया को वो चीजें मुहैया करा सकता है जिनकी आज दुनिया को जरूरत है. क्योंकि दुनिया के पास बाकी सब कुछ है लेकिन खुशी, समाधान और संतुष्टि लाने वाली चीजें नहीं हैं.

'एक तरफ सुविधाएं तो दूसरी तरफ बढ़ा है अपराध'

दरअसल आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत जम्मू-कश्मीर के कठुआ में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में आगे कहा "पिछले 2,000 वर्षों में दुनिया में संघर्षों को खत्म करने और शांति फैलाने के लिए किए गए सभी प्रकार के प्रयोगों के बावजूद दुनिया की पीड़ा कम नहीं हो रही है. मनुष्य सुखी हो, विश्व के झगड़े समाप्त हों, हर जगह शांति फैले, इसी कामना से पिछले 2,000 वर्षों में सभी प्रकार के प्रयोग किये गये हैं. सब कुछ प्रयत्न करने के बाद साधन और सुविधाएं बहुत बढ़ गयी हैं, लेकिन दुनिया की पीड़ा कम नहीं हो रही है. दुनिया में झगड़े खत्म होने के बजाय बढ़ गए हैं. पहले यूक्रेन विवाद शुरू हुआ और अब इसराइल-हमास संघर्ष शुरू हो गया है. एक तरफ सुविधाएं बढ़ी हैं लेकिन दूसरी ओर अपराध भी बढ़ गया है."

जंग के बीच भारतीय मूल की 3 महिलाओं की मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक इजरायल पर हमास के आतंकी हमलों में कम से कम 1300 लोगों की जान चली गई है और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं .इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि गाजा में हमास आतंकवादी संगठन की ओर से 120 से अधिक नागरिकों को बंदी बनाया जा रहा है. इसी बीच इजरायल और हमास की जंग में भारतीय मूल की तीन महिलाओं की जान चली गई है. तीन में से एक महिला इजरायल डिफेंस फोर्सेज का हिस्सा थी और एक पुलिस बल में शामिल थी. कहा जा रहा है कि हमास चरमपंथियों से लड़ते हुए उनकी जान चली गई. 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में कांग्रेस ने चुनावी लड़ाई को बनाया दिलचस्प! तीन लोकसभा सांसदों समेत इन कद्दावर नेताओं को दिया टिकट