menu-icon
India Daily
share--v1

Independence Day 2023: कश्मीर घाटी में बड़े जोश के साथ आजादी का त्योहार मनाने के तैयारी

अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से ही कश्मीर में आजादी का जश्न बड़े धूम के साथ मनाया जा रहा है.

auth-image
Suraj Tiwari
Independence Day 2023: कश्मीर घाटी में बड़े जोश के साथ आजादी का त्योहार मनाने के तैयारी

नई दिल्ली : अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से ही कश्मीर में आजादी का जश्न बड़े धूम के साथ मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के लिए स्वतंत्रता दिवस का केंद्र बख्शी स्टेडियम हुआ करता था. 2018 से चल रहे इसके सुंदरीकरण के वजह से पांच साल बाद फिर से इस बार बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.इसके लिए न इंटरनेट बंद किया गया है और न ही किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाया गया है. फिर भी लोगों के कार्यक्रम में बढ़चढ़ के भाग लेने की संभावना है.

इंटरनेट पूरी तरह ओपेन

आम तौर पर कश्मीर के लिए यह एक चलन सा बन गया था कि आजादी का पर्व आते ही आतंकी घटनाए बढ़नी लगती थी. 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से ही घाटी पूरी तरह भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ कदम से कदम मिला रही है. अब आजादी का जश्न मनाने के लिए इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ता जबकि एक समय था कि बहुत ही कड़ी सुरक्षा के बीच 15 अगस्त या 26 जनवरी मनाया जाता रहा है.

बख्शी स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम

पांच साल बाद बख्शी स्टेडियम में आयोजित होने वाले आजादी के जश्न की तैयारी चल रही है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के किसी भी हिस्से में प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इसके साथ ही कहीं भी इंटरनेट भी नहीं बंद किया गया है. आजादी के कार्यक्रम में लोगों के भारी मात्रा में शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-  15 अगस्त के जश्न में खलल डाल सकता है मौसम, जारी हुआ यह अलर्ट?