menu-icon
India Daily

'महादेव ऐप में कितना पैसा CM के हिस्से और कितना आलाकमान...', PM मोदी का बड़ा जुबानी हमला

Chhattisgarh assembly elections 2023: : छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने महादेव ऐप घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से पूछा कि वह बताए कि मुख्यमंत्री बघेल को कितना पैसा मिला और उसमें से कितना पार्टी आलाकमान को ट्रांसफर किया गया?

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'महादेव ऐप में कितना पैसा CM के हिस्से और कितना आलाकमान...', PM मोदी का बड़ा जुबानी हमला

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की चुनावी लड़ाई बदलते वक्त के साथ दिलचस्प होती जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने महादेव ऐप घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से पूछा कि वह बताए कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कितना पैसा मिला और उसमें से कितना पार्टी आलाकमान को ट्रांसफर किया गया?

'तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी.....'

पीएम मोदी ने कहा कि "मेरे पास कांग्रेस नेताओं के लिए कुछ प्रश्न हैं जो गणित पढ़ाने के शौकीन हैं. मैं पार्टी के बारे में कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूं. 'महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला' 508 करोड़ रुपये का है और जांच एजेंसियों ने इसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम का एक करीबी सहयोगी भी जेल में है. कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि इसमें सीएम को कितना पैसा मिला. पार्टी के अन्य नेताओं को कितना पैसा मिला और कितना पैसा दिल्ली पहुंचा? वोट बैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है."

'ओबीसी और आदिवासी गरीब हैं, तो इसके लिए कांग्रेस दोषी'

कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा "कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की आस्था का भी सम्मान नहीं किया. आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में अगर कोई गरीब है तो उसकी एकमात्र दोषी कांग्रेस है. दशकों के 'गरीबी हटाओ' नारे के बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब हैं, तो इसके लिए कांग्रेस दोषी है. कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि देव दीपावली पर पार्टी सत्ता में नजर नहीं आएगी. कल आपने दिवाली मनाई, लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए नई खुशी और उत्साह लेकर आएगी. छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी. सबसे पुरानी पार्टी को यह पसंद नहीं है कि मैं छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में बोलूं."

'कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती अब शुरू…'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा “पहले चरण में बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उनके फैसले को बीजेपी के प्रति उनके विश्वास को, उनके लगाव को आदरपूर्ण नमन करना चाहता हूं. कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है. उन कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है, जिन्होंने आपको 5 साल तक लूटा. जनता की नजर राज्य से कांग्रेस की बिदाई  के लिए उत्सुकता बढ़ी है. जनता अब कांग्रेस को नहीं चाहती है”

जानें कब है विधानसभा चुनाव?

छत्तीसगढ़ राज्य उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस महीने चुनाव हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर को हो चुका है जबकि बाकि  70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने वाले है. जहां वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: सिल्कयारा पहुंचे CM धामी, हर संभव मदद का जताया भरोसा, सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी