menu-icon
India Daily
share--v1

Bihar Train Accident: बिहार ट्रेन हादसे में 4 की मौत, करीब 100 यात्री हुए घायल...CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Train Accident: दानापुर-बक्सर रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को हुए ट्रेन हादसे में अबतक 4 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है, वहीं 100 के करीब लोग घायल हुए हैं. बचाव कार्य जारी है.

auth-image
Mohit Tiwari
Bihar Train Accident: बिहार ट्रेन हादसे में 4 की मौत, करीब 100 यात्री हुए घायल...CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Train Accident: बुधवार रात करीब 09:35 पर बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दानापुर-बक्सर रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जा रही ट्रेन नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस हादसे में अभी तक 4 लोगों के मरने और 100 के करीब यात्रियों के घायल होने की सूचना है. NDRF और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुखा जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हम मदद करने वाले हैं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

यात्रियों ने बताया आंखों देखा हाल

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पर यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने बताया कि हम ट्रेन में बैठे थे, तभी अचानक से तेज आवाज आई. कुछ देर बाद पता चला कि कुछ बोगियां पटरी से उतर गई हैं.  वहीं, ट्रेन में सफर कर कैलाश शर्मा ने बताया कि उनको दार्जिलिंग जाना था. बक्सर से जैसे ही ट्रेन कुछ दूर चली, अचानक से जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी. पता चला कि ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी.

जारी किए गए हैं हेल्प लाइन नंबर

ट्रेन हादसे के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं.

पीएनबीई- 9771449971
डीएनआर- 8905697493
एआरए- 8306182542
सीओएमएल सीएनएल- 7759070004

अस्पतालों को दिए गए हैं निर्देश

बक्सर के एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत, बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टर्स को तैयार रखें.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल के लिए रवाना

बिहार ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि हमारे बक्सर क्षेत्र में दुखद घटना घटी है. नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं. मैंने डीजी एनडीआरएफ, मुख्य सचिव, डीएम, और जीएम रेलवे से बात की है. मेडिकल टीमें भेजी गई हैं. बचाव अभियान जारी है. 

दुर्घटना पर क्या बोले रेलमंत्री?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ट्रैक को ठीक कर लिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि घटनास्थल पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी, स्थानीय लोग सभी एक साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

स्पेशल ट्रेन पहुंची रघुनाथपुर स्टेशन

हादसे में फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंची है. हादसे के बाद फंसे यात्रियों को रेलवे अधिकारी और रेलकर्मी स्पेशल ट्रेन में बैठा रहे हैं. रघुनाथपुर से दानापुर तक बारी-बारी कई फेरों में ट्रेन चलाई जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को मेमो ट्रेन से आरा स्टेशन पहुंचाया जाएगा. इसके बाद से उन्हें वहां से दानापुर लाया जाएगा. यहां से दूसरी ट्रेन में बैठाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा. 
 

 

यह भी पढ़ें: Buxar Train Accident: हादसे में शिकार लोगों के लिए देवदूत बने ग्रामीण, किसी ने बचाई जान तो किसी ने सामान खोजने में की मदद