भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और गगनयात्री शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक लौटने के बाद एक कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए. एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) के हिस्से के रूप में शुक्ला ने 18 दिनों तक आईएसएस पर शोध और गतिविधियों में भाग लिया. अब उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 'होमवर्क' को पूरा करने की बात कही है.
शुक्ला ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया होमवर्क याद है और मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से पूरा किया है. उन्होंने बताया कि मिशन के दौरान उन्होंने जो सीखा और अनुभव हासिल किया वह भारत के भावी अंतरिक्ष कार्यक्रम विशेष रूप से गगनयान मिशन के लिए बेहद उपयोगी होगा. शुक्ला ने कहा कि मैं उत्साहित हूं कि मैं इसे सभी के साथ साझा कर सकता हूं.
VIDEO | "I remember the homework our PM had given me and I have completed it very well," says Indian Astronaut, Group Captain Shubhanshu Shukla, the mission pilot for Axiom Mission 4 (Ax-4).
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2025
(Source - Third party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/A4OmR09Cul
शुक्ला ने अपने मिशन को इतिहास के सबसे बड़े मानव अंतरिक्ष मिशनों में से एक बताया. उन्होंने कहा, लॉन्च से लेकर रिकवरी तक आप इसके सदस्य बन जाते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं." उन्होंने बताया कि इस मिशन से उन्हें एक साल से अधिक का ज्ञान प्राप्त हुआ है, जो भविष्य में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को मजबूत करने में मदद करेगा.
शुक्ला ने यह भी साझा किया कि मिशन से लौटने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा खुशी बच्चों के उत्साह और जिज्ञासा से मिली. खासकर बच्चों में जो उत्साह और जिज्ञासा है, वह मुझे बहुत प्रेरित करता है. वे मुझसे पूछते हैं कि मैंने क्या किया और अंतरिक्षयात्री कैसे बन सकते हैं. यह मेरे लिए एक बड़ा उपलब्धि है.