मुंबई की एक अदालत ने गैंगस्टर छोटा राजन को जया शेट्टी हत्याकांड में दोषी ठहराया है. साल 2001 में छोटा राजन ने जय शेट्टी की हत्या कर दी थी. जल्द ही उसे मिलने वाली सजा का भी ऐलान भी हो सकता है. महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के स्पेशल जज एएम पाटिल ने छोटा राजन को दोषी ठहराया है.
छोटा राजन का असली नाम सदाशिव निकालजे है. वह आए दिन जेल में रहने के बाद भी सुर्खियों में रहता है. हाल ही में वह तब सुर्खियों में आया जब वह फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा था. उसे वेब सिरीज स्कूप पर ऐतराज था, जो उसी पर बनी है.
कौन थे जय शेट्टी?
जय शेट्टी गोल्डन ग्राउन होटल के मालिक थे. यह होटल सेंट्रल मुंबई में है. छोटा राजन का गैंग उसे बार-बार धमकी दे रहा था कि पैसे दे वरना मारा जाएगा. उसे छोटे राजन गैंग के दो अपराधियों ने मार डाला है. उसे उसके होटल में ही 4 मई 2004 को छोटा राजन गैंग ने मार डाला था. महाराष्ट्र पुलिस ने जय शेट्टी को सुरक्षा दी थी लेकिन हत्या के दो महीने पहले ही सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी. छोटा राजन का नाम इस हत्याकांड में सामने आया था. छोटा राजन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था. उसे इंडोनेशिया से डिपोर्ट होकर अक्टूबर 2015 में भारत लाया गया था.जय शेट्टी को दो लोगों ने गोली मारी थी.