Hemant Soren: झारखंड सरकार के किसी संगठन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद के लिए 50 लाख रुपये, वरिष्ठ पदों के लिए 70-80 लाख रुपये और सरकारी भूमि का मुफ्त में आवेदन करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये. ये रेट कार्ड हैं. जो प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित सहयोगियों के जब्त किए गए फोन के व्हाट्सएप चैट से प्राप्त हुए हैं. एजेंसी ने बताया कि चैट में लाखों रुपये के लिए फाइल्स और करोड़ों लोगों के लिए फोल्डर जैसे कोड शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.
बीते महीने 31 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. ईडी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपये नकद कैश और दो लग्जरी कारें भी मिली थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया थी.