menu-icon
India Daily

'पति के प्रति वफादारी हो तो...', ससुराल वालों ने कराई बहु की 'अग्निपरीक्षा', उबलते तेल में जबरदस्ती डलवाया हाथ

गुजरात के मेहसाणा जिले के गेरिटा गांव में 28 वर्षीय महिला को उसकी ननद और भाइयों ने उबालते तेल में हाथ डालने के लिए मजबूर किया, ताकि वह अपनी 'पवित्रता' साबित कर सके. इस बर्बरता में महिला गंभीर रूप से झुलस गई और अस्पताल में भर्ती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ahemdabad
Courtesy: X-AI

Ahemdabad: गुजरात के मेहसाणा जिले में घरेलू हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 28 साल की महिला को अपने पति की बहन और भाइयों ने अपनी 'पवित्रता' साबित करने के लिए उबलते तेल में हाथ डालने के लिए मजबूर किया. इस बर्बरता में महिला बुरी तरह से झुलस गई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. 

यह घटना 16 सितंबर को मेहसाणा के विजापुर के गेरिटा गांव में हुई. पीड़िता , जो दो बच्चों की मां है और एक खेत मजदूर के रूप में काम करती है , ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसकी ननद उस पर शक करती थी और अक्सर ताने मारती थी. 

शिकायत के अनुसार , ननद ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उसकी 'निष्ठा' परखने के लिए एक योजना बनाई. उन्होंने एक बर्तन में तेल गर्म किया और महिला को उसमें अपना हाथ डालकर यह साबित करने के लिए कहा कि वह 'पवित्र' है. 

कैसे हुई बर्बरता ? 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने ऐसा करने से इनकार किया , तो उसे पीटा गया और जबरदस्ती चूल्हे की तरफ धकेला गया , जिससे उसका हाथ उबलते तेल में गिर गया. जब वह दर्द से चिल्लाने लगी , तो भी उन्होंने उसे नहीं छोड़ा. उसकी ननद ने उसी बर्तन को उठाकर उसके दाहिने पैर पर उबलता तेल डाल दिया. महिला ने बताया कि उसे चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. 

कैसे मिली मदद ? 

महिला की चीखें सुनकर उसके पड़ोसी और पिता तुरंत वहां पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल ले गए , जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ महीनों से उसके साथ यह उत्पीड़न और गाली-गलौज लगातार हो रहा था. 

पुलिस ने क्या कार्रवाई की ?

विजयपुर पुलिस ने ननद और उसके दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हमला , आपराधिक धमकी और गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वे पीड़िता और अन्य गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.