Shahid Afridi-Irfan Pathan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. इस बार मामला 2006 के उस वाकये से जुड़ा है, जिसे इरफान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किया था. अफरीदी ने इरफान के दावों को झूठा करार देते हुए उन्हें आमने-सामने बात करने की चुनौती दी है.
इरफान पठान ने हाल ही में 'लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में 2006 के भारत-पाकिस्तान दौरे का एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि जब दोनों टीमें कराची से लाहौर जा रही थीं, तब शाहिद अफरीदी उनके पास आए और उनके बालों को सहलाते हुए उन्हें 'बच्चा' कहकर चिढ़ाने लगे. इस पर इरफान को गुस्सा आ गया और उन्होंने अफरीदी को करारा जवाब दिया.
इरफान ने बताया कि उस समय उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक बैठे थे. इरफान ने मजाक में रज्जाक से पूछा, "यहां किस-किस जानवर का मांस मिलता है?" रज्जाक ने जवाब दिया कि अलग-अलग जानवरों का मांस उपलब्ध है. इस पर इरफान ने तंज कसते हुए कहा, "क्या कुत्ते का मांस भी मिलता है? क्योंकि अफरीदी ने शायद वही खाया है, तभी तो भौंक रहे हैं." इस बात पर रज्जाक भी हैरान रह गए थे.
इरफान के इस बयान से शाहिद अफरीदी भड़क गए. उन्होंने इरफान पर पीठ पीछे बात करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मैं उसे मर्द मानता हूं, जो सामने आकर बात करे. पीठ पीछे तो कोई भी कुछ भी बोल सकता है. सामने आकर बात करो, तब मजा आएगा. मैं भी जवाब देने में पीछे नहीं हटूंगा."
यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी और इरफान के बीच तनातनी देखने को मिली है. क्रिकेट के मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच कई बार तीखी भिड़ंत हो चुकी है. अफरीदी अपनी आक्रामक शैली और बयानों के लिए जाने जाते हैं, वहीं इरफान भी जवाब देने में कभी पीछे नहीं रहे. इस ताजा विवाद ने एक बार फिर दोनों के बीच की पुरानी रंजिश को हवा दे दी है.