पुलिस के अनुसार, यह घटना 28 जनवरी को बदलापुर क्षेत्र में हुई.
बदलापुर (पश्चिम) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी किशोरी को बरवी डैम के पास स्थित एक फार्महाउस ले गया, जहां उसने कथित रूप से बलात्कार किया.
किशोरी की मां ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में शिकायत दर्ज कराने में देरी के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)