menu-icon
India Daily

ठाणे में 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में छात्र गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्र को 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
sexual assault
Courtesy: pinterest

पुलिस के अनुसार, यह घटना 28 जनवरी को बदलापुर क्षेत्र में हुई.
बदलापुर (पश्चिम) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी किशोरी को बरवी डैम के पास स्थित एक फार्महाउस ले गया, जहां उसने कथित रूप से बलात्कार किया.

पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी मां को बताया. पीड़िता की मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं.

किशोरी की मां ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में शिकायत दर्ज कराने में देरी के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)