menu-icon
India Daily
share--v1

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, गंभीर रूप से घायलों को भेजा गया अस्पताल

Vaishali Superfast Express Train Accident: गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास की है. जहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में एस-6 कोच के बाथरूम में अचानक आग लग गई. जिसमें 19 यात्री घायल हो गए.

auth-image
Avinash Kumar Singh
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, गंभीर रूप से घायलों को भेजा गया अस्पताल

Vaishali Superfast Express Train Accident: यूपी के इटावा जिले में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने यात्रियों के बीच खलबली मच गई. दरअसल यह घटना गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास की है. जहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में एस-6 कोच के बाथरूम में अचानक आग लग गई. जिसमें 19 यात्री घायल हो गए.

19 यात्रियों को  जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वैसे ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. घायल हुए 19 यात्रियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी में ले जाया गया. जिसमें से 11 लोगों को धुंए की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं 8 लोग झुलसकर घायल हों गए, जिन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है और न ही किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद रेलवे ने दरभंगा एक्सप्रेस से जले कोच हटाकर रवाना कर दिया गया है.

आग लगने की वजहों का नहीं हुआ खुलासा

ट्रेन के एस 6 कोच में आग कैसे लगी. अभी तक इसकी वजहों का पता नहीं चल पाया है. यह घटना उस समय हुई, जब इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी. फिलहाल इस पूरे मामले में रेलवे विभाग की ओर से जांच की जा रही है.

'कोई जनहानि नहीं….'

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने पर SP ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा, "दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S6 कोच में आग लगी, रेस्क्यू टीम तत्काम मौके पर पहुंची. कोई जनहानि नहीं हुई. कोई घायल नहीं हुआ है"

इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट 

इससे पहले बीते बुधवार को इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई.  इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची. आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग करके अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें: टनल में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें पांचवें दिन क्या हैं अपडेट!