menu-icon
India Daily
share--v1

'याद रखेगा देश, कांग्रेस की ये सनक', मनमोहन सिंह के राज्यसभा में शामिल होने पर बीजेपी का तंज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सत्र में भाग लेने के लिए व्हीलचेयर पर संसद आए और दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान वहां मौजूद रहें.

auth-image
Manish Pandey
'याद रखेगा देश, कांग्रेस की ये सनक', मनमोहन सिंह के राज्यसभा में शामिल होने पर बीजेपी का तंज

नई दल्ली. दिल्ली सेवा बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है. बिल के पक्ष में 131 वोट पड़े तो विरोध में सिर्फ 102 वोट. बिल पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) भी राज्यसभा में मौजूद थे. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिखे. बीजेपी ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस की आलोचना की है.

कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीजेपी ने ट्विट किया, 'याद रखेगा देश, कांग्रेस की ये सनक! कांग्रेस ने सदन में एक पूर्व प्रधानमंत्री को देर रात स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति में भी व्हील चेयर पर बैठाये रखा वो भी सिर्फ़ अपना बेईमान गठबंधन ज़िंदा रखने के लिए! बेहद शर्मनाक!.'

वहीं, बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि डॉक्टर साहब का लोकतंत्र के प्रति यह समर्पण इस देश के संविधान में उनके विश्वास का प्रमाण है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया.बता दें कि मनमोहन सिंह के अलावा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिमार शिबू सोरेन भी सदन में मौजूद थे.