Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) टल गया. हादसा उस वक्त हुआ जब मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई. हादसे के दौरान एक यात्री के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच जा रही है.
मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी. लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंची इसके कारणों की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन शकूर बस्ती से आती है. ट्रेन रात 10:49 बजे आई. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे.
#WATCH | "The train was coming from Shakur Basti...All the passengers have deboarded the train...," says Railway Station Director Mathura, SK Srivastava (26.09) https://t.co/JxBlC53xiZ pic.twitter.com/W42f64nf9Y
— ANI (@ANI) September 26, 2023
हादसे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन पैसेंजर्स को उतारने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकी थी. लेकिन तभी अचानक वो दोबारा तेजी से चल पड़ी और प्लेटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म के पास पांच-छह लोग खड़े हुए थे. हालांकि उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
मथुरा जंक्शन पर बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरकर प्लेटफार्म पर दौड़ी EMU, चारों ओर मची भगदड़. देखें वीडियो#Mathura #UttarPradesh #MathuraTrainAccident #IndiaDailyLiveOnFreeDish @RailMinIndia pic.twitter.com/lDnI6q1avr
— India Daily Live (@IndiaDLive) September 27, 2023
गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त ट्रेन में कोई सवार नहीं था, नहीं तो ये बड़ा हादसा हो सकता है. इसमें किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है. फिलहाल हादसे की वजह से अप लाइन की कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: मेनका गांधी के बयान से मचा कोहराम, कहा- 'इस्कॉन कसाइयों को बेच रहा है गाय'...मिला ये जवाब
पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें