share--v1

मथुरा में पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, मची भगदड़...देखें VIDEO

Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन पटरियां छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हादसे की जांच जारी है.

auth-image
Amit Mishra
फॉलो करें:

Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) टल गया. हादसा उस वक्त हुआ जब मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई. हादसे के दौरान एक यात्री के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच जा रही है.

ट्रेन से उतर गए थे यात्री

मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी. लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंची इसके कारणों की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन शकूर बस्ती से आती है. ट्रेन रात 10:49 बजे आई. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे.  

 

लोगों ने भागकर बचाई जान

हादसे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन पैसेंजर्स को उतारने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकी थी. लेकिन तभी अचानक वो दोबारा तेजी से चल पड़ी और प्लेटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म के पास पांच-छह लोग खड़े हुए थे. हालांकि उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

 

कुछ गाड़ियां हुईं प्रभावित

गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त ट्रेन में कोई सवार नहीं था, नहीं तो ये बड़ा हादसा हो सकता है. इसमें किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है. फिलहाल हादसे की वजह से अप लाइन की कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई हैं.

यह भी पढ़ें: मेनका गांधी के बयान से मचा कोहराम, कहा- 'इस्कॉन कसाइयों को बेच रहा है गाय'...मिला ये जवाब

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें