menu-icon
India Daily

आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी: सूत्र

ED Raid: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ED की रेड आबकारी नीति मामले में हुई है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी: सूत्र

ED Raid at AAP MP Sanjay Singh Residence: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. संजय सिंह के आवास ईडी (ED) की रेड जारी है.सूत्रों के हवाले से जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ED की रेड आबकारी नीति मामले में हुई है.

केंद्र सरकार पर भड़के संजय सिंह

गौरतलब है कि दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थी. आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "जो सत्ता या मोदी के खिलाफ बोलेगा वो जेल में होगा. वहीं जो पत्रकारिता छोड़कर चाटुकारिता करेगा और मोदी के साथ मिलकर देश में नफरत और हिंसा फैलाएगा वो सत्ता का सुख भोगेगा और मौज उड़ायेगा.'


'हम अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही'

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी  को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं...मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें.''

जांच एजेंसियों के रडार पर AAP नेता

बता दें कि आम आदमी पार्टी के तमाम नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल 'आप' सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में इसी साल फरवरी में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में TMC का प्रदर्शन, जानें- अभिषेक बनर्जी क्यों बोले ‘ये भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें