menu-icon
India Daily

पीएम मोदी के संबोधन के ठीक बाद सांबा में स्पॉट किया गया पाकिस्तानी ड्रोन, होशियारपुर में सुनाई दी धमाकों की आवाज

सोमवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के ठीक बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत सामने आई. जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Drone spotted
Courtesy: x

Drone spotted in Samba: सोमवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के ठीक बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत सामने आई. जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. इस दौरान आसमान में लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ भी सुनी गई.

ANI के ताजा ट्वीट के मुताबिक सांबा में ड्रोन गतिविधि के बाद, अब पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है. भारतीय सेना की तरफ से बताया गया कि सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए है. उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है.

पंजाब और जम्मू में अलर्ट पर सेना 

पंजाब और जम्मू में हाल ही में ड्रोन गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है. पंजाब के होशियारपुर और जम्मू के उधमपुर, कटरा व सांबा जैसे क्षेत्रों में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के बाद प्रशासन ने फोरम कार्रवाई शुरू कर दी है. कई स्थानों पर ब्लैकआउट कर दिया गया है. भारतीय सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. 

होशियारपुर में विस्फोटों की आवाज

पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूया क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने 7-8 विस्फोटों की आवाज सुनी गई. इसके बाद प्रशासन ने तत्काल एहतियाती कदम उठाते हुए दसूया और मुकेरिया क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू कर दिया. होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने पहले ही भारतीय सशस्त्र बलों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया है, जिन्होंने प्रशासन को बताया है कि वे क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं पर नजर रख रहे हैं.' उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

जम्मू में ड्रोन गतिविधियां

जम्मू के उधमपुर में उत्तरी कमान और वायुसेना स्टेशन के ऊपर करीब 15 ड्रोन मंडराते देखे गए, जबकि कटरा में 5 ड्रोन की मौजूदगी दर्ज की गई. सांबा से प्राप्त दृश्यों में लाल धारियों और विस्फोटों की आवाज के साथ भारत की वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय दिखाई दी, जो हवाई वस्तुओं को रोकने में जुटी थी. पठानकोट, वैष्णो देवी भवन और यात्रा मार्ग पर भी ब्लैकआउट लागू किया गया है. 

जालंधर में भी ड्रोन की खबरें

जालंधर जिले के सुरनासी गांव के पास विस्फोटों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई की। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कहा, "एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं क्योंकि कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक कोई ब्लैकआउट नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है।" प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.