Cocaine Seized In Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्योहारों से पहले राजधानी में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ने कार्रवाई कर करीब 500 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का हाथ पाया गया है. यह बरामदगी दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है और इसे पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वो नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं.
दिल्ली पुलिस अब इस मामले में नार्को-टेरर एंगल से भी जांच कर रही है. तस्करी का इतना बड़ा नेटवर्क सिर्फ नशे की बिक्री तक सीमित नहीं हो सकता. इसलिए पुलिस अन्य संभावित एंगल्स पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. अभी तक पुलिस को ओर से इस मामले ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी.
Delhi Police busted an international drug syndicate and seized more than 560 kgs of cocaine. 4 people arrested. The cocaine is worth more than Rs 2000 Crores in the international market. Narco-terror angle being investigated: Delhi Police Special Cell
— ANI (@ANI) October 2, 2024
रविवार को तिलक नगर इलाके में दो अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद से इस रैकेट का खुलासा हुआ था. उनके पास से 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी. इसके अलावा, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी यात्री से भी 1,660 ग्राम कोकीन जब्त की गई थी. जिसकी कीमत 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कोकीन को अक्सर हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे एक महंगा ड्रग माना जाता है. पुलिस के अनुसार, यह बरामदगी राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी कोकीन जब्ती है. ये कार्रवाई त्योहारों से पहले हुई है ऐसे में माना जा रहा है कि संभवत: इन्हें ऑर्डर मिल गया था. अब पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगी है.