menu-icon
India Daily

नहीं तो नशे में डूब जाती दिल्ली! पुलिस ने बरामद की 2000 करोड़ की कोकीन

Cocaine Seized In Delhi: दिल्ली पुलिस को ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट भंडाफोड़ किया है. जानकारी के अनुसार, 2,000 करोड़ रुपये की 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई. ये भंडाफोड़ दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद हुआ है. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
India Daily Live
Cocaine Seized In Delhi
Courtesy: India Daily Live

Cocaine Seized In Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्योहारों से पहले राजधानी में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ने कार्रवाई कर करीब 500 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का हाथ पाया गया है. यह बरामदगी दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है और इसे पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वो नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं.

 नार्को-टेरर एंगल की जांच

दिल्ली पुलिस अब इस मामले में नार्को-टेरर एंगल से भी जांच कर रही है. तस्करी का इतना बड़ा नेटवर्क सिर्फ नशे की बिक्री तक सीमित नहीं हो सकता. इसलिए पुलिस अन्य संभावित एंगल्स पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. अभी तक पुलिस को ओर से इस मामले ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी.

तिलक नगर से हुई थी शुरुआत

रविवार को तिलक नगर इलाके में दो अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद से इस रैकेट का खुलासा हुआ था. उनके पास से 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी. इसके अलावा, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी यात्री से भी 1,660 ग्राम कोकीन जब्त की गई थी. जिसकी कीमत 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल

कोकीन को अक्सर हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे एक महंगा ड्रग माना जाता है. पुलिस के अनुसार, यह बरामदगी राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी कोकीन जब्ती है. ये कार्रवाई त्योहारों से पहले हुई है ऐसे में माना जा रहा है कि संभवत: इन्हें ऑर्डर मिल गया था. अब पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगी है.