Muzaffarpur Helicopter Crash: बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का चॉपर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान क्रैश हुआ है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा औराई नया गांव वार्ड 13 में हुआ है. हेलीकॉप्टर बाढ़ राहत काम में लगा हुआ था और सीतामढ़ी से राहत बांटकर वापस लौट रहा था.
हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद उसमें सवार चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर को बिहार के सीतामढी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं.
बता दें कि बिहार इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. कई राज्य पानी में डुबे हुए हैं. करीब 16 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. दरअसल, नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद 29 सितंबर को कोसी बैराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह 1968 के बाद छोड़ा गया सर्वाधिक पानी है.
पुलिस, NDRF, SDRF के साथ-साथ लोगों को बाढ़ के पानी से निकालने और राहत सामग्री बांटने के लिए वायु सेना की मदद ली गई है. वायु सेना के हेलीकॉप्टर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को खाने-पीने की चीजें बांट रहे हैं. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.