ICC Ranking 2024: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा है. जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट बॉलर बने हैं. विराट कोहली ने बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री कर ली है, वहीं बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. गेंदबाजी में बुमराह और आर अश्विन टॉप 2 गेंदबाज हैं, वहीं बल्लेबाजी में जायसवाल टॉप 5 में इकलौते भारतीय हैं.
- Player of the tournament in T20I WC.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- Number 1 Test bowler.
- Number 8 ODI bowler.
The most complete Cricketer in Modern Era, JASPRIT BUMRAH 🐐 pic.twitter.com/C55xhpH490
2. यशस्वी जायसवाल- बाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 2 स्थान का जंप लेते हुए अपने करियर की सबसे बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल की है. वो पहली बार टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में नंबर तीन पर पहुंचे हैं. हाल में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई थी, जिसका फायदा जायसवाल को मिला है.
YASHASVI JAISWAL MOVES TO THIRD IN ICC TEST BATTERS RANKING 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- Jaiswal is here to rule in Test cricket. pic.twitter.com/xp96u40abN
3. विराट कोहली- टीम इंडिया की रनमशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने लंबे समय बाद टॉप 10 में एंट्री मारी है. विराट अब छठे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 47 और 29* रन की पारी खेली, जिसका फायदा मिला.