Delhi Airport Gold Smuggling: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने नीविया क्रीम के डिब्बों और टाइगर बाम की शीशियों में छिपाकर रखा गया 23.76 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नीविया क्रीम के डिब्बों और टाइगर बाम की शीशियों में छिपाकर रखा गया सोना जब्त किया. जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 23.76 लाख रुपये आंकी गई है. यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई.
सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, 21 जनवरी को रियाद (सऊदी अरब) से आए एक भारतीय यात्री को संदिग्ध गतिविधियों के कारण रोका गया. अधिकारी ने यात्री के सामान की बारीकी से जांच की, जिसमें सोने की तस्करी का यह मामला सामने आया.
जांच के दौरान रेनियम चढ़ी सोने की 18 छोटी छड़ें बरामद हुईं. इन छड़ों को बड़ी ही चतुराई से नीविया क्रीम के चार डिब्बों और टाइगर बाम की 10 शीशियों में छिपाया गया था. जब्त किए गए सोने का कुल वजन 318 ग्राम था और इसकी अनुमानित कीमत 23,76,471 रुपये है.
सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक, रेनियम एक भूरे रंग का तत्व है जिसका उपयोग सोने को छिपाने के लिए किया जाता है ताकि तस्करी का पता न चले. उन्होंने कहा कि यह सोना जब्त कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तस्करी के इस नए तरीके का पर्दाफाश करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)