Deepfake issue misuse of AI Rajeev Chandrasekhar Reaction: डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के गलत यूज पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि डीपफेक मुद्दे पर बड़ा कदम उठाएंगे. उन्होंने इसके लिए 24 नवंबर तक इंतजार करने को कहा.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डीपफेक और एआई के दुरुपयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराया और कहा कि पीएम मोदी ने बिलकुल उस मुद्दे को उठाया है, जिसे वे पहले ही उठा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट सशक्तिकरण का एक उपकरण है, जबकि एआई सशक्तिकरण, विकास और नवाचार का एक उपकरण है, हम हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इंटरनेट पर ऐसे लोग हैं जो नुकसान पहुंचाने, समाज में अराजकता, अव्यवस्था पैदा करने और हिंसा भड़काने के लिए एआई और अन्य प्रकार की गलत सूचनाओं का उपयोग करते हैं.
#WATCH | Delhi | On PM Narendra Modi's statement on deepfake and misuse of AI, Union Minister Rajeev Chandrasekhar says, "PM is very correct. He has absolutely flagged an issue that he has already flagged and repeatedly brought to the attention of the people of India that while… pic.twitter.com/xQ0uFRqgFN
— ANI (@ANI) November 21, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अप्रैल 2023 में आईटी नियम बनाए हैं। उन्होंने एक नए कानून पर विचार करने समेत एक रूपरेखा बनाने का वादा भी किया. राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि डीपफेक को अराजकता, नुकसान या विषाक्तता पैदा करने की अनुमति न दी जाए.
राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि आपको 24 नवंबर तक इंतजार करना होगा कि हम क्या करते हैं? हम एक समग्र रूपरेखा लेकर आएंगे जो पहले से मौजूद हमारे मौजूदा ढांचे को मजबूत करेगा।
बता दें कि 17 नवंबर को, नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से डीपफेक, AI के बढ़ते खतरों पर सावधानी बरतने का आग्रह किया था. एक निजी अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक फर्जी वीडियो देखकर हैरान थे, जिसमें वे गरबा कर रहे थे.