menu-icon
India Daily
share--v1

साहस को सलाम: जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर और DSP शहीद, दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर से बुरी खबर है. आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं.

auth-image
Gyanendra Sharma
साहस को सलाम: जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर और DSP शहीद, दी गई श्रद्धांजलि

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बुरी खबर है. आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP शहीद हो गए हैं. अधिकारियों की पहचान मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह, डीएसपी हुमायूं भट के रूप में हुई है. रेजिस्टेंस फ्रंट को हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.  

अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी हुमायूं भट की 2 महीने की बेटी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण बचाया नहीं जा सका.

सर्च ऑपरेशन चला रहे थे जवान

अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए. यहां मुठभेड़ अभी जारी है. कर्नल मनप्रीत सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और वह कमांडिंग ऑफिसर थे. एक जवान की मौत मंगलवार को राजौरी में हुई. दो आतंकी भी मारे गए. यहां सर्चिंग के दौरान मंगलवार को सेना के डॉग की भी मौत हो गई.

वीके सिंह ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय सेना के सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.’

सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं-मनोज सिन्हा 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिखा, "मैं सेना के बहादुर राइफलमैन रवि के साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं, जिन्होंने राजौरी में ड्यूटी के दौरान अपनी जान दे दी. उनकी निस्वार्थ सेवा. राष्ट्र हमेशा याद रखेगा. शहीद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."

उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

उमर अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर से भयानक भयानक खबर. सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस डीवाईएसपी ने आज दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में एक मुठभेड़ में सर्वोच्च बलिदान दिया. डीवाईएसपी हुमायूं भट, मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह ने अपनी जान दे दी." आतंकवादियों के साथ मुठभेड़. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति मिले. 

 

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.