Himachal News: रविवार को हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर होशियारपुर जिले के बाहरी इलाके में एक एसयूवी कार बाढ़ के बाद उफनते नाले में बह गई. इस हादसे में कार ड्राइवर और एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 11 लोग होशियारपुर जिले से लगभग 34 किमी दूर एक उफनते हुए नाले जैजोन चो में बह गए.
शादी में शामिल होने पंजाब जा रहा था परिवार
उन्होंने बताया कि यह परिवार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के पास देहरा का रहने वाला था और एक शादी में शामिल होने के लिए पंजाब के एसबीएस नगर जिले के महरोवाल गांव जा रहा था.
भारी बारिश के बाद उफान पर था नाला
पुलिस ने कहा कि जब वे जैजॉन चो को पार कर रहे थे तो उनकी गाड़ी वह गई. पुलिस ने कहा कि भारी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से यह नाला उफान पर था.
लाख मना करने पर भी नहीं माना ड्राइवर
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर को नाला पार न करने की चेतावनी दी थी लेकिन उस ड्राइवर ने लोगों की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया.
सामने आया वीडियो
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग दीपिका भाटिया नाम की एक महिला को बचाने में कामयाब रहे और उसे जैजॉन की एक सरकारी डिस्पेंसरी में ले जाया गया.
Hoshiarpur, Punjab: Heavy rainfall led to floods sweeping away an Innova car. One passenger was rescued, but ten are missing. Rescue operations are underway. pic.twitter.com/iB2f5RdrWC
— IANS (@ians_india) August 11, 2024
भारी बारिश के कारण पंजाब-हिमाचल सीमा पर एक इनोवा गाड़ी बाढ़ में बह गई, जिसमें 11 लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि 10 लोग लापता हैं। सभी लोग एक ही परिवार के थे . पुलिस और ग्रामीणों द्वारा उनकी तलाश जारी है।
— With Rahul Gandhi (@amitsri32137925) August 11, 2024
#Hoshiarpur #Flood | #kamaljitsandhu pic.twitter.com/VN6RM8ucNw
अब तक नौ शव बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने कहा कि पांच महिलाओं सहित नौ शव नाले से बरामद किए गए हैं और दो लापता व्यक्तियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. हालांकि मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कार में 12 लोग सवार थे.
ऊना से दुःखद खबर, हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर जेजों खड्ड में बह गई गाड़ी, एक बच्चे सहित कुल 11 लोग थे सवार , 4 शव हुए बरामद् , रेस्क्यू जारी @shubhamtorres09#Una #Himachal pic.twitter.com/hsBEyVkGc4
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) August 11, 2024
चश्मदीदों और स्थानीय लोगों ने कहा कि उफनते नाले को देखकर कुछ लोग रुके और पानी कम होने का इंतजार करने लगे लेकिन कार का ड्राइवर नहीं माना.
शवों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरजीत भाटिया, उनकी पत्नी परमजीत कौर, भाई सरूप चंद, भाभी बिंदर, मैहतपुर के भटोली की शिन्नो, उनकी बेटियां भावना और अनु, बेटा हर्षित और ड्राइवर बिंदू के रूप में हुई है.