menu-icon
India Daily

बर्मिंघम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, रियाद किया गया डाइवर्ट

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है, सभी यात्रियों को उतार लिया गया है तथा सुरक्षा जांच पूरी हो गई है." यात्रियों को होटलों में ठहराया जा रहा है, जबकि एयरलाइन उनकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था कर रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India flight
Courtesy: Social Media

बर्मिंघम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को शुक्रवार को बीच हवा में बम की धमकी मिलने के बाद रियाद डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन ने आज एक बयान में पुष्टि की कि फ्लाइट AI114 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान को रियाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी तलाशी ली. जांच के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है, सभी यात्रियों को उतार लिया गया है तथा सुरक्षा जांच पूरी हो गई है. यात्रियों को होटलों में ठहराया जा रहा है, जबकि एयरलाइन उनकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था कर रही है.

रियाद को इसकी निकटता और आपातकालीन हैंडलिंग सुविधाओं की उपलब्धता के कारण डायवर्जन पॉइंट के रूप में चुना गया था. उड़ान के यात्रियों के अगले 24 घंटों के भीतर रियाद से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने की उम्मीद है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले से ही परिचालन संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. दोनों एयरलाइन्स मिलकर प्रतिदिन 1,100 से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं, जिनमें 1.5 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं.

विमानन नियामक, नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को परिचालन स्थिरता में सुधार लाने तथा अंतिम क्षणों में उड़ान में व्यवधान को कम करने के लिए उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच बढ़ाने तथा कुछ सेवाओं में अस्थायी रूप से कटौती करने का निर्देश दिया है.

इन प्रयासों के बावजूद, एयरलाइन ने देरी और रद्दीकरण के कारणों के रूप में अपने नियंत्रण से परे कारकों का हवाला दिया - जैसे मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र का बंद होना, यूरोप और पूर्वी एशिया के हवाई अड्डों पर रात्रि कर्फ्यू और सामान्य हवाई यातायात की भीड़.

एयरलाइन ने कहा, हम देरी या रद्दीकरण के मामले में यात्रियों को पहले से सूचित करने का प्रयास करते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में, जैसे सुरक्षा खतरे या अप्रत्याशित परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण, अंतिम समय में व्यवधान हो सकता है.