menu-icon
India Daily
share--v1

क्या राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाएगी BJP, कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की तैयारी?

rajasthan election 2023: सियासी चर्चाओं की मानें तो बीजेपी अबकी बार मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में जुटी हुई है. ऐसे में संभावना यह जताई जा रही है कि बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों के चेहरे पर दांव लगा सकती है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
क्या राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाएगी BJP, कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की तैयारी?

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीजेपी हाईकमान ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव की चुनावी कमान खुद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाल रखी है. बीते दिनों जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जयपुर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने  प्रदेश के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करके चुनावी रोडमैप तैयार किया था.

"कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की तैयारी"

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नई रणनीति के तहत काम कर रही है. सियासी चर्चाओं की मानें तो बीजेपी अबकी बार मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में जुटी हुई है. ऐसे में संभावना यह जताई जा रही है कि बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों के चेहरे पर दांव लगा सकती है. बीजेपी का यह सियासी दांव कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है.दरअसल यह खुलासा बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने  बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नए अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के शपथ ग्रहण समारोह में किया.

यह भी पढ़ें: सुनील बंसल का कद बरकरार रखते हुए BJP हाईकमान ने क्या दिया सियासी संदेश, राजस्थान विधानसभा चुनाव का क्या हैं बंसल कनेक्शन?

BJP ने मुस्लिम नेताओं पर चला है बड़ा दांव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर यूपी के पसमांदा से तारिक मंसूरी को मनोनीत कर अपना बड़ा दांव खेला है. तो वहीं केरल के अब्दुल्ला कुट्टी को उपाध्यक्ष बनाया है. जिसके बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब दो मुस्लिम चेहरे टीम का शोभा बढ़ा रहे है. बीजेपी इस दोनों चेहरों को आगे करके अल्पसंख्यक समुदाय को सियासी संदेश दे कही है.

जेपी नड्डा की टीम में राजस्थान को खास तवज्जो

बीजेपी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट में चुनावी राज्य राजस्थान के तीन बड़े चेहरों को जगह दी थी. जिससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि बीजेपी हाईकमान की प्राथमिकताओं में राजस्थान रहने वाला है. जिन तीन नामों को जेपी नड्डा की टीम में जगह दी गई है उनमें सबसे अहम नाम सुनील बंसल का. बीजेपी में सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब चर्चा होने लगी है कि क्या राजस्थान में उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी तो नहीं है. तो वहीं वसुंधरा राजे को पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ-साथ डॉ अलका गुर्जर को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव से कैसे सत्ता में वापसी करेगी BJP,जेपी नड्डा ने सेट किया पॉलिटिकल एजेंडा ! कांग्रेस को घेरने की मुहिम तेज