menu-icon
India Daily
share--v1

सुनील बंसल का कद बरकरार रखते हुए BJP हाईकमान ने क्या दिया सियासी संदेश, राजस्थान विधानसभा चुनाव का क्या हैं बंसल कनेक्शन?

Rajasthan Election 2023: बीजेपी में सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब चर्चा होने लगी है कि क्या राजस्थान में उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी तो नहीं है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
सुनील बंसल का कद बरकरार रखते हुए BJP हाईकमान ने क्या दिया सियासी संदेश, राजस्थान विधानसभा चुनाव का क्या हैं बंसल कनेक्शन?

नई दिल्ली: बीजेपी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की है. जिसमें चुनावी राज्यों से लेकर तमाम सियासी समीकरणों को साधा गया है. इस लिस्ट में एक ऐसा नाम है जो सियासी सुर्खियां बटोर रहा है. वो नाम हैं सुनील बंसल का. दरअसल जेपी नड्‌डा की टीम में राजस्थान के जीन तीन नेताओं को जगह दी गई है. उनमें वसुंधरा राजे को पहले की तरह उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि सुनील बंसल को दुबारा राष्ट्रीय महामंत्री और डॉ अलका गुर्जर को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. इन तीन नेताओं में सुनिल बंसल को लेकर तमाम तरह के सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसकी वजह उनका सांगठनिक कौशल के साथ-साथ आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव है. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई एक नई चर्चा

बीजेपी में सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब चर्चा होने लगी है कि क्या राजस्थान में उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी तो नहीं है. क्योंकि इसके पहले सुनील बंसल के राज्य के आगे राजस्थान नहीं लिखा जाता रहा है.हालांकि उन्हें कई बड़ी जिम्मेदारी दी जा चुकी है. फिलहाल वो कई राज्यों के प्रभारी हैं. उसके साथ ही साथ यूपी में बीजेपी की जीत के स्क्रिप्ट राइटर रहे है. ऐसे में राजस्थान चुनाव से पहले उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: विपक्ष गठबंधन INDIA का कौन होगा PM फेस, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से तस्वीर हुई साफ !

अभी तक सुनील बंसल की राजस्थान की राजनीति में कोई सक्रिय भागीदारी नहीं थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह कयास जोरों पर है कि उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बीजेपी  ने 2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद सुनील बंसल को यूपी का संगठन मंत्री बनाया था. इसके बाद उन्होंने साल 2017-19 और 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को शानदार जीत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी. 

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा की टीम में UP के किन नेताओं को मिली जगह और किसका कटा पत्ता, जानिए क्या है इसका सियासी मायने ?