menu-icon
India Daily
share--v1

राजस्थान विधानसभा चुनाव से कैसे सत्ता में वापसी करेगी BJP,जेपी नड्डा ने सेट किया पॉलिटिकल एजेंडा ! कांग्रेस को घेरने की मुहिम तेज

Rajasthan Election 2023: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने राजस्थान दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और राजस्थान के कई और वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए.

auth-image
Avinash Kumar Singh
राजस्थान विधानसभा चुनाव से कैसे सत्ता में वापसी करेगी BJP,जेपी नड्डा ने सेट किया पॉलिटिकल एजेंडा ! कांग्रेस को घेरने की मुहिम तेज

नई दिल्ली: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने राजस्थान दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और राजस्थान के कई और वरिष्ठ नेता शामिल हुए. राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करने जयपुर आए जेपी नड्डा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. उसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंच कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने नेताओं से जमीनी हालात का जायजा लिया और चुनावी रणनीतियों का खांका तैयार किया.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का यह है रोडमैप

2024 लोकसभा चुनाव के पहले इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीजेपी हाईकमान ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव की चुनावी कमान खुद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाल रखी है. बीते दिनों जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जयपुर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने  प्रदेश के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करके चुनावी रोडमैप तैयार किया था.

BJP इस पॉलिटिकल प्लान के तहत फतह करेंगी राजस्थान का रण

राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी आलाकमान के लिए सियासी नजरिये से बेहद अहम है. बीते दिनों राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव और राजस्थान के राजनीतिक हालात पर एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चर्चा किया. उसके बाद बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान वसुंधरा राजे को मंच पर सम्मान पूर्वक जगह मिला. 

अमित शाह ने सभा में संबोधन के दौरान वसुंधरा राजे को काफी खास तवज्जो दी. दरअसल कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी हाईकमान ने क्षेत्रीय क्षत्रपों को खास तरजीह देनी शुरू कर दिया है. चाहें वो येदियुरप्पा हो या वसुंधरा राजे सिंधिया. राजस्थान विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के पहले राज्य मे लगातार दौरे हो रहे है. इस दौरे के जरिए पीएम मोदी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का चुनावी माहौल को धार देने मे लगे हुए है.

यह भी पढ़ें: 22 लैंग्वेज में होगी CBSE की पढ़ाई, 'भाषा' की राजनीति करने वालों का डाउन होगा शटर, PM मोदी ने भारतीय शिक्षा समागम में दिया बड़ा बयान

BJP केंद्रीय पदाधिकारी सूची में चुनावी राज्यों के नेताओं का खास तवज्जो

बीजेपी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की एक सूची जारी की है. जिसमें तेलंगाना बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. पार्टी की ओर से यह कदम तब उठाया गया है जब जब पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सहित 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारीयों में जुटी हुई है. जारी की गई इस नई सूची में 13 उपाध्यक्षों, नौ महासचिवों और 13 सचिवों के अलावा एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष का नाम शामिल हैं. बीजेपी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में राजस्थान के जिन नेताओं ने जगह बनाई है. उनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. तो वहीं सुनील बंसल को दोबारा राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. इस सूची में तीसरा नाम अल्का गुर्जर का है. जिन्हें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- 'यदि वे मुझे मिटाना चाहते हैं तो...'