Bihar Gopalganj Puja Pandal : देश भर में जहां दुर्गा पुजा और नवरात्रि को लेकर धूम मची हुई है. लोग इस दौरान खुशियां मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार के गोपालगंज जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां राजा दल दुर्गा पुजा पंडाल में लोगों की अधिक भीड़ होने के वजह से भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में दर्जनों से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों दो महिला और एक बच्चा शामिल है.
इस हादसे को बारे में बताया जा रहा है कि दुर्गा नवमी के दिन पूजा पंडालों में भारी भीड़ थी. इसी दौरान गोपालगंज के राजा दल पंडाल में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो गई. इसी दौरान भगदड़ मचा जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में दो महिलाएं है जिनकी उम्र 50-55 साल बताई जा रही है. वहीं एक पांच छ साल का बच्चा भी है जो इस हादसे का शिकार हो गया है.
इस घटना के बाद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात भी मौके पर पहुंचे. डीएम ने घटना के बाद बताया कि भीड़ ज्यादा होने के वजह से ही एक बच्चा गिर गया. उसी बच्चों को उठाने में दो महिलाएं भी हादसे का शिकार हो गई और उन्हें सांस की कमी महसूस होने लगी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते ही तीनों की मौत हो गई. अब घटना पर पुलिस बल तैनात है. वहीं घालय सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Bihar: Gopalganj District Magistrate Nawal Kishor Choudhary says, "There are several pandals in the state as it is Durga Navami today. A child fell due to the crowd at the pandal and two women trying to save him also fell and could not get up...They died while they were… pic.twitter.com/jC8NGV8KwR
— ANI (@ANI) October 23, 2023