menu-icon
India Daily

'उन्होंने साफ-साफ नहीं कहा कि ट्रंप...एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

राहुल गांधी ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि चीन ने पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों में सहायता प्रदान की, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे को नजरअंदाज किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi did not clearly say that Trump was lying Rahul Gandhi on Operation Sindoor ceasefire

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए भाषण के बाद, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने चीन का नाम लेने से परहेज किया. राहुल गांधी ने कहा, "उन्होंने कभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि ट्रम्प झूठ बोल रहे थे... अपने पूरे भाषण में उन्होंने एक बार भी चीन का जिक्र नहीं किया. पूरा देश जानता है कि चीन ने हर तरह से पाकिस्तान की मदद की, लेकिन प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में कहीं भी चीन का नाम नहीं लिया."

चीन की भूमिका पर सवाल

राहुल गांधी ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि चीन ने पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों में सहायता प्रदान की, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे को नजरअंदाज किया. उन्होंने सरकार की इस चुप्पी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंताजनक बताया. ऑपरेशन सिंदूर, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तानी आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया था, पर चर्चा के दौरान राहुल ने सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए.

विपक्ष की रणनीति और सरकार पर दबाव

राहुल गांधी का यह बयान सरकार पर दबाव बढ़ाने की विपक्षी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के भाषण में स्पष्टता की कमी और चीन के प्रति नरम रुख की आलोचना की. राहुल ने यह भी संकेत दिया कि सरकार को राष्ट्रीय हितों और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर अधिक पारदर्शी और जवाबदेह होना चाहिए.